स्वास्थ्य समता पाठ्यक्रम-2024

(The Health Equity Course-2024)

विषय: सामुदायिक भागीदारी द्वारा जन स्वास्थ्य चुनौतियों का समाधान व स्वास्थ्य समता का निर्माण

पाठ्यक्रम श्रृंखला कड़ी- 2

दिनांक: 12 नवम्बर (मंगलवार), 2024 से 22 नवम्बर (शुक्रवार), 2024
(आवासीय)
स्थान: जयपुर, राजस्थान
पाठ्यक्रम का माध्यम : हिन्दी

आवेदन की अंतिम तिथि : 15 अगस्त 2024

यदि आप स्वास्थ्य या सामाजिक विकास के क्षेत्र में कार्यरत हैं और स्वास्थ्य समता व सामुदायिक स्वास्थ्य प्रक्रियाओं व प्रणालियों पर अपनी समझ को और विकसित करना चाहते हैं तो यह पाठ्यक्रम आपके लिए है।

सहभागी शैली (participatory approach) में आयोजित यह दस दिवसीय आवासीय पाठ्यक्रम आपको स्वास्थ्य चुनोतियों व असमताओं को सामाजिक निर्धारकों के दृष्टिकोण से देखने व समझने में मदद करेगा और साथ ही सामुदायिक सहभागिता की विभिन्न प्रक्रियाओं के माध्यम से उन चुनोतियों के समाधान ढूँढने में आपके लिए सहायक होगा।

पाठ्यक्रम में भाग लेने हेतु देश भर के विभिन्न राज्यों से ऐसे 12 युवा नेतृत्व का चयन किया जायेगा जो की समुदाय स्तर पर स्वास्थ्य सम्बंधित विषयों पर कार्य करने की प्रतिबद्धता रखते हैं।

पाठ्यक्रम के उद्देश्य:

पाठ्यक्रम का उद्देश्य जन स्वास्थ्य के क्षेत्र में सार्थक योगदान देने हेतु आवश्यक कौशल, दक्षताओं और मूल्यों से लैस युवा नेतृत्व को तैयार करना है ।

पाठ्यक्रम के अंत तक, प्रतिभागी निम्नलिखित विषयों पर बहतर समझ बना पाएंगे:

  • स्थानीय और वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य और विकास के बीच संबंध ।
  • जन स्वास्थ्य, स्वास्थ्य समता और स्वास्थ्य अधिकारों के बुनियादी सिद्धांत।
  • स्वास्थ्य को सामाजिक निर्धारकों के लेंस से देखना और जन स्वास्थ्य चुनौतियों के समाधान हेतु समुदाय आधारित प्रक्रियाओं का निर्माण व उपयोग करना।
  • समुदाय आधारित समूहों के महत्त्व व सिद्धांत को समझना व उनके क्षमतावर्धन के लिए प्रभावी तरीके खोजना
  • सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए प्रभावी प्रक्रियाएं तैयार करना।
  • जन स्वास्थ्य के क्षेत्र में सामाजिक और व्यवहारिक परिवर्तन हेतु प्रभावी संचार कौशल का महत्व।
  • स्वास्थ्य से संबंधित सामाजिक अंकेक्षण और सामाजिक अनुसंधान विधियों पर बुनियादी समझ।
  • जन स्वास्थ्य कार्यक्रम/परियोजनाओं, प्रशिक्षण और संस्थागत प्रबंधन करने में सहभागी शैली (participatory approach) को लागू करने हेतु स्वयं के कौशल को बढ़ाना।
  • प्रभावी सामुदायिक स्वास्थ्य और विकास कार्यकर्ता बनने के लिए अपने स्वयं के दृष्टिकोण और मूल्यों का विस्तार करना।

पाठ्यक्रम की शुरुआत :

स्वास्थ्य व सामाजिक विकास के क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओं, संगठनों व स्वतंत्र कार्यकर्ताओं में स्वास्थ्य असमताओं व चुनोतियों पर बेहतर समझ बन सके व इन असमताओं को दूर करने हेतु समुदाय आधारित प्रक्रियाओं व सहभागिता शैली को वे प्रभावशाली ढंग से अपने कार्य में समाहित कर सकें, इस दृष्टी के साथ “स्वास्थ्य समता पाठ्यक्रम” की शुरुआत वर्ष 2023 में प्रयास द्वारा की गयी थी । दिनांक 4 से 14 अक्टूबर, 2023 को जयपुर (राजस्थान) में आयोजित इस दस दिवसीय आवासीय पाठ्यक्रम के प्रथम बैच में आठ राज्यों से 14 संभागियों ने भाग लिया था।

इस वर्ष, याने की 2024 में, हम इस पाठ्यक्रम के दूसरे बैच का आयोजन करने जा रहे हैं जिसके लिए आवेदन आमंत्रित हैं ।

आवेदन प्रपत्र व पाठ्यक्रम सम्बंधित अधिक जानकारी आप नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं :

पाठ्यक्रम की रूपरेखा व आवेदन प्रक्रिया

आवेदन प्रपत्र

कृपया आवेदन प्रपत्र भरने से पहले पाठ्यक्रम की रूपरेखा व आवेदन प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ लें !

यदि आपके कोई प्रश्न हों या अधिक जानकारी की आवश्यकता हो तो कृपया हमसे ई-मेल अथवा फ़ोन द्वारा संपर्क करें :

ई-मेल: application@prayaschittor.org (कृपया विषय में ‘Query -Health Equity Course2024’ लिखें)
फ़ोन: 0141-2290593