पाठ्यक्रम श्रृंखला कड़ी- 2
यदि आप स्वास्थ्य या सामाजिक विकास के क्षेत्र में कार्यरत हैं और स्वास्थ्य समता व सामुदायिक स्वास्थ्य प्रक्रियाओं व प्रणालियों पर अपनी समझ को और विकसित करना चाहते हैं तो यह पाठ्यक्रम आपके लिए है।
सहभागी शैली (participatory approach) में आयोजित यह दस दिवसीय आवासीय पाठ्यक्रम आपको स्वास्थ्य चुनोतियों व असमताओं को सामाजिक निर्धारकों के दृष्टिकोण से देखने व समझने में मदद करेगा और साथ ही सामुदायिक सहभागिता की विभिन्न प्रक्रियाओं के माध्यम से उन चुनोतियों के समाधान ढूँढने में आपके लिए सहायक होगा।
पाठ्यक्रम में भाग लेने हेतु देश भर के विभिन्न राज्यों से ऐसे 12 युवा नेतृत्व का चयन किया जायेगा जो की समुदाय स्तर पर स्वास्थ्य सम्बंधित विषयों पर कार्य करने की प्रतिबद्धता रखते हैं।
पाठ्यक्रम के उद्देश्य:
पाठ्यक्रम का उद्देश्य जन स्वास्थ्य के क्षेत्र में सार्थक योगदान देने हेतु आवश्यक कौशल, दक्षताओं और मूल्यों से लैस युवा नेतृत्व को तैयार करना है ।
पाठ्यक्रम के अंत तक, प्रतिभागी निम्नलिखित विषयों पर बहतर समझ बना पाएंगे:
पाठ्यक्रम की शुरुआत :
स्वास्थ्य व सामाजिक विकास के क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओं, संगठनों व स्वतंत्र कार्यकर्ताओं में स्वास्थ्य असमताओं व चुनोतियों पर बेहतर समझ बन सके व इन असमताओं को दूर करने हेतु समुदाय आधारित प्रक्रियाओं व सहभागिता शैली को वे प्रभावशाली ढंग से अपने कार्य में समाहित कर सकें, इस दृष्टी के साथ “स्वास्थ्य समता पाठ्यक्रम” की शुरुआत वर्ष 2023 में प्रयास द्वारा की गयी थी । दिनांक 4 से 14 अक्टूबर, 2023 को जयपुर (राजस्थान) में आयोजित इस दस दिवसीय आवासीय पाठ्यक्रम के प्रथम बैच में आठ राज्यों से 14 संभागियों ने भाग लिया था।
इस वर्ष, याने की 2024 में, हम इस पाठ्यक्रम के दूसरे बैच का आयोजन करने जा रहे हैं जिसके लिए आवेदन आमंत्रित हैं ।
पाठ्यक्रम की रूपरेखा व आवेदन प्रक्रिया
यदि आपके कोई प्रश्न हों या अधिक जानकारी की आवश्यकता हो तो कृपया हमसे ई-मेल अथवा फ़ोन द्वारा संपर्क करें :
ई-मेल: application@prayaschittor.org (कृपया विषय में ‘Query -Health Equity Course2024’ लिखें)
फ़ोन: 0141-2290593